श्रावणी मेला: तैयारियों की समीक्षा बैठक में मंत्री बेचाराम मन्ना ने दिये खास निर्देश

सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे से विशेष मांग

By SANDIP TIWARI | July 30, 2025 10:52 PM
an image

सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे से विशेष मांग दो नये ओवरफुट ब्रिज बनाने की मांग हुगली. श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को हरिपाल बीडीओ कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने की. मंत्री ने रेल प्रशासन से तारकेश्वर और बैद्यबाटी स्टेशनों पर बीस मीटर चौड़े दो नये ओवरफुट ब्रिज बनाने की मांग की और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता : बैठक में निर्देश दिया गया कि शनिवार तक सभी खामियों को दूर किया जाए ताकि आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो. पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया कि जिस तरह से भीड़ नियंत्रण किया जा रहा है, उसी तरह प्लास्टिक उपयोग पर रोक लगायी जाये. मंत्री ने स्वयं बैद्यवाटी से तारकेश्वर तक गश्त लगाकर स्थिति का जायजा लिया और कई कमियों को रेखांकित किया. रेलवे की तैयारियां और चुनौतियां: रेलवे की ओर से बताया गया कि मेले को देखते हुए 120 अतिरिक्त ट्रेनें चलायी गयीं हैं और करीब 400 कर्मचारी कार्यरत हैं. हालांकि, भीड़ को देखते हुए पानी की किल्लत महसूस हो रही है, जिसे दूर करने के लिए राज्य सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया गया. कई जगहों पर रोशनी की कमी को दूर करने के निर्देश दिये गये ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version