केंद्रीय मंत्री ने कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत पर दिया जोर

सोनपुर बाजारी के दौरे पर मंत्री ने बांटे 100 नियुक्ति-पत्र, बांटी 20 ट्राइसिकल भी

By GANESH MAHTO | June 22, 2025 1:01 AM
feature

सोनपुर बाजारी के दौरे पर मंत्री ने बांटे 100 नियुक्ति-पत्र, बांटी 20 ट्राइसिकल भी पांडवेश्वर. केंद्रीय कोयला मंत्री गंगापुरम किशन रेड्डी अपने दो दिवसीय इसीएल दौरे के दूसरे दिन झांझरा में योग शिविर समापन करने के बाद दोपहर को सोनपुर बाजारी क्षेत्र पहुंचे. सबसे पहले महालक्ष्मी पैच के व्यू पॉइंट पहुंचे, जहां उनके साथ कोल इंडिया के चैयरमैन पीएम प्रसाद, कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार, इसीएल के सीएमडी सतीश झा, डीटी (पीपी) गिरीश गोपीनाथ नायर, डीटी (ओपी) नीलाद्री राय,डीएफ अंजार आलम, डीटी सीआईएल अचूत घटक,सीवीओ दिप्ती पटेल भी मौजूद रहे व्यू पोंइट में महाप्रबंधक आनंद मोहन ने सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया उसके बाद महाप्रबंधक ने पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया अब तक का प्रोजेक्ट ने क्या क्या किया पुनर्वास और कोयला उत्पादन ओबी हटाने तथा समस्त जानकारी साझा की. फिर व्यू पॉइंट से महालक्ष्मी पैच का मुआयना किया,वहां से कोयला मंत्री सीएचपी सायलो का निरीक्षण किया तत्पश्चात सोनपुर गांव पहुंचे वहां भगवान शिव का पूजा किए साथ हीं गरीबों में फल भी बांटे सोनपुर गांव में नर्तम मंडल (निताई) ने उनका स्वागत किया. इस दौरान आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और भाजपा नेता बैणूधर मंडल, जितेन चटर्जी भी मौजूद रहे,वहां से मधुडांगा पुनर्वास स्थल का भी निरीक्षण किया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version