कोलकाता. राज्य के मत्स्य पालन मंत्री और पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा पूर्व से विधायक बिप्लब रायचौधरी सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में अचानक बीमार हो गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में अपराह्न करीब साढ़े चार बजे राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में कैबिनेट बैठक चल रही थी. बैठक के अंतिम भाग में मत्स्य पालन मंत्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद तुरंत, राज्य सचिवालय में मौजूद चिकित्सकों को बुलाया गया. मंत्री को सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित उस कमरे से बाहर निकाला गया जहां कैबिनेट बैठक चल रही थी. उन्हें उसी मंजिल पर स्थित एक अन्य कमरे में ले जाया गया. वहां उन्हें अस्थाई रूप से बिस्तर पर लेटने की व्यवस्था की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें