प्रतिनिधि, बांकुड़ा
जिले के खातरा शहर में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. इसमें राज्य की खाद्य व आपूर्ति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योत्सना मांडी के पति तुहीन मांडी की पिटाई कर दी गयी. आरोप भाजपाइयों पर लगा है. इस बाबत पीड़ित की शिकायत के बाद खातरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात खातरा बाजार में मंत्री के पति पर हमला करने के आरोप में पांच भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.
मंत्री ज्योत्सना मांडी ने इल्जाम लगाया कि शुक्रवार रात खातरा बाजार में किराना दुकान से सामान खरीद रहे उनके पति तुहीन मांडी पर लाठी-डंडों से लैस दर्जनों भाजपा समर्थकों ने हमला कर दिया. इसमें उनके पति के पीठ और दायें हाथ में चोट लग गयी. शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले कुछ समय से इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है.उसी राजनीतिक उद्देश्य से भाजपा ने उनके पति पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लड़ाई हो सकती है. लेकिन, निजी हमले ठीक नहीं हैं. उनके पति राजनीति में नहीं हैं. इस घटना से वह स्तब्ध हैं. ज्योत्सना मांडी ने आगे कहा कि इस बार भाजपा का अहंकार हद पार कर गया है. खातरा की जनता आने वाले दिनों में इसका इंच-इंच जवाब देगी. हालांकि, भाजपा ने मंत्री के आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. भाजपा के बांकुड़ा जिला सचिव दीपक दास ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम को तृणमूल के गुंडों ने खातरा बाजार में भाजपा समर्थकों पर हमला कर दिया. हमलावरों को खदेड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता डटे रहे. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए रैफ ने लाठीचार्ज किया. उस समय मंत्री के पति लाठी के हमले या तृणमूल कार्यकर्ताओं के डंडे के हमले से घायल हुए होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है