पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने से नाराज थी पुलिस से
संवाददाता, कोलकाता.
महानगर के बाइपास इलाके में एक थाने के भीतर आकर महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी एवं गाली-गलौज करने का आरोप एक महिला पर लगा है. घटना तिलजला थाने की है, इस घटना को लेकर तिलजला थाने की महिला सब-इंस्पेक्टर ने आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि तिलजला थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर सुष्मिता सेन ने आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत में बताया कि सुमी राय नामक महिला बार-बार तिलजला थाने आकर अपने पति को गिरफ्तारी करने की मांग करती है. सुमी का कहना है कि पुलिस उसके पति को थाने में बुलाकर वहां उसे शारीरिक रूप से दंडित करे, ताकि उसका पति किसी अन्य महिला के पास न जा सके. पुलिस द्वारा कई बार उसे समझाने की कोशिश की गयी कि उसकी मांग न केवल अवैध है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली के विरुद्ध भी है. हर बार समझाने के बावजूद वह महिला तिलजला थाने में आकर हंगामा करती थी और जांच अधिकारियों को गालियां भी देती थी.
फिर वही आरोप लेकर थाने पहुंची महिला और करने लगी हंगामा
शिकायत में बताया गया कि गत चार जुलाई की दोपहर को लगभग तीन बजे, सुमी राय फिर से तिलजला थाने पहुंची और फिर से पति को थाने में लाकर उसके पति को दंडित करने की अवैध मांग दोहरायी. जब उससे कहा गया कि वह इस शिकायत को लिखित रूप में दे, तो महिला ने शोर-शराबा शुरू कर दिया और थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को गाली-गलौज करने लगी. यह देखकर जब महिला एसआइ सुष्मिता सेन ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो सुमी राय ने उनके साथ भी बदसलूकी की. कई बार चेतावनी देने के बाद भी वह गाली-गलौज करते हुए हमेशा का तरह थाने से बाहर चली गयी. इसके बाद बाध्य होकर महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है