डानकुनी-भट्टनगर स्टेशनों के बीच हुई घटना गार्ड ने बेलूड़ जीआरपी में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता.बदमाश चलती मालगाड़ी में चढ़कर गार्ड के डिब्बे में घुसे और उसे धमका कर सबकुछ लूट लिया. यह वाकया डानकुनी और भट्टनगर स्टेशन के बीच सुनसान रेलवे ट्रैक पर हुई. जैसे ही मालगाड़ी की गति धीमी हुई, चार बदमाश ट्रेन में चढ़ गये. बदमाशों ने गार्ड को घेर लिया और ट्रेन में रेलवे का वॉकी-टॉकी सेट, नकदी और अन्य सामान लूट लिया. घटना के बाद रेलवे की ओर से बेलूड़ जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी गयी. रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस और रेलवे सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी के सीनियर गार्ड सोमेंदु बनर्जी ने 13 जून की रात जनई रोड स्टेशन से ड्यूटी शुरू की थी. ट्रेन में कई जरूरी सामान थे और यह एक खास रूट से डानकुनी से आंदुल जा रही थी. रास्ते में भट्टनगर स्टेशन से थोड़ा पहले एक सुनसान इलाके में ट्रेन की गति काफी धीमी हो गयी. तभी चार बदमाश गार्ड के डिब्बे में घुस आये. कथित तौर पर दो बाहरी गेट पर पहरा दे रहे थे, जबकि दो अंदर घुस गये. उनमें से हर एक के हाथ में डंडा था. उन्होंने गार्ड के सामने रखा वॉकी-टॉकी सेट छीन लिया. नकदी के अलावा उन्होंने कुछ अन्य सामान भी छीन लिये. बदमाशों को गार्ड का मोबाइल फोन नहीं मिला, क्योंकि उन्होंने उसे छिपाकर रखा था. कुछ दूर जाने के बाद आरोपी मालगाड़ी से उतर कर भाग गये. इसके बाद गार्ड ने अपने मोबाइल फोन से रेलवे कार्यालय को सूचना दी. जांच के दौरान बेलूड़ जीआरपी को पता चला कि इलाके के आसपास बदमाशों का एक गिरोह नियमित रूप से रैक तोड़ कर चोरी और डकैती करता है. पहले भी कई गार्ड ऐसी घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें