लापता नाबालिग लड़की पूर्व बर्दवान से बरामद, एक युवक गिरफ्तार

परिजनों की शिकायत के बाद मगरा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी.

By GANESH MAHTO | June 26, 2025 2:03 AM
feature

मगरा थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चला सर्च ऑपरेशन

16 जून से थी लापता, गुप्त सूचना पर चली पुलिस की विशेष टीम

हुगली. मगरा थाना अंतर्गत आदिसप्तग्राम इलाके से 16 जून को रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. परिजनों की शिकायत के बाद मगरा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी. थाना प्रभारी दीपंकर सरकार ने बताया कि विशेष सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लगातार प्रयास के बाद लड़की के ठिकाने का पता चला. 24 जून की रात गुप्त सूचना पर एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसने 25 जून तड़के पूर्व बर्दवान के खंडघोष थाना अंतर्गत बड़ानचंडी इलाके में अभियान चलाकर लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया.

बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, जांच जारी : बरामदगी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लड़की का बयान दर्ज किया जायेगा और नियमानुसार मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है.

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं. मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version