टीटागढ़ से लापता हुई थी महिला
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना के राय मोहन बनर्जी रोड इलाके में एक असहाय भटकती महिला पुलिस की तत्परता से अपने परिजनों से मिली. पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि राय मोहन बनर्जी रोड इलाके में एक अज्ञात महिला बैठी है, जो असहाय है. फिर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. लगभग 45 वर्षीय उक्त महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. उसके पति भारतीय सेना में हैं. इसके बाद उपरोक्त महिला के रिश्तेदारों के बारे में पता लगाया गया. पता चला कि टीटागढ़ थाने में ही उक्त महिला की गुमशुदगी की एक शिकायत पहले से ही दर्ज है. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी.
बरानगर थाने में महिला को रखा गया. थाने में उसके पति को बुलाकर सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर महिला को उसके पति को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि महिला के परिजन टीटागढ़ में रहते हैं, वह वहीं से ही लापता हुई थी, उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस की तत्परता से महिला को उसके परिजनों से मिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है