हुगली. बलागढ़ थाना पुलिस की सतर्कता और मानवीय पहल के चलते मानसिक रूप से असंतुलित एक महिला को सकुशल उसके परिवार से मिलाया गया. महिला उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना क्षेत्र की रहने वाली है और सोमवार से लापता थी. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे, बलागढ़ थाने के एएसआइ राजेश मंडल दादपुर एसटीकेके रोड इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने सड़क किनारे एक महिला को असहाय अवस्था में भटकते हुए देखा. उन्होंने महिला से बातचीत करने की कोशिश की. शुरू में महिला स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता सकी. लेकिन लगातार प्रयासों के बाद उन्होंने अपना नाम प्रीति बानवाल बताया और श्यामनगर, नेहरू मार्केट (उत्तर 24 परगना) की निवासी होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाने के प्रभारी सोमदेब पात्रा ने महिला पुलिसकर्मियों को भेजकर महिला को थाने लाने की व्यवस्था की.
संबंधित खबर
और खबरें