हुगली. लापता हुईं बिहार के जमालपुर की रहने वालीं नीलम झा (58) हैम रेडियो की मदद से वापस मिल गयीं. वह जमालपुर स्टेशन से गुम हुई थीं. नीलम फिलहाल श्रीरामपुर के वाॅल्स अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें डानकुनी पुलिस ने दिल्ली रोड से घायल हालत में बरामद किया था. जानकारी के अनुसार, जमालपुर के रहने वाले रेलवेकर्मी विलास झा अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंगेर जिले के जमालपुर से दिल्ली के लिए निकले थे. स्टेशन पहुंचने पर उन्हें याद आया कि वह अपना रेलवे पास घर पर ही भूल गये हैं. पत्नी को स्टेशन पर बैठा कर वह घर चले गये. स्टेशन आने पर देखा कि पत्नी नहीं है. गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन नीलम का कोई पता नहीं चला. इस बीच, डानकुनी थाने की पुलिस ने नीलम झा को दिल्ली रोड से घायल और बेहोशी की हालत में उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने हैम रेडियो से संपर्क किया. हैम रेडियो के जरिये नीलम के घर का पता चल गया. उनकी बड़ी बेटी पटना से उन्हें लेने के लिए श्रीरामपुर आ रही हैं. यह जानकारी हैम रेडियो के अंबरिश नाग विश्वास ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें