Mithun Chakraborty : सलमान व शाहरुख के बाद अब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली धमकी
Mithun Chakraborty : बताया जा रहा है कि कथित तौर पर पाकिस्तान के शहजादा भट्टी नाम के गैंगस्टर ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के नाम पर एक वीडियो संदेश जारी कर यह धमकी दी है.
By Shinki Singh | November 11, 2024 7:34 PM
Mithun Chakraborty, विकास कुमार गुप्ता : हाल ही में बॉलीवूड अभिनेता सलमान खान के बाद शाहरुख खान और अब वरिष्ठ बॉलीवूड व टॉलीवूड अभिनेता व वरिष्ठ भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है. इस दिग्गज अभिनेता को हाल ही में कथित तौर पर वीडियो मैसेज जारी कर धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर पाकिस्तान के शहजादा भट्टी नाम के गैंगस्टर ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के नाम पर एक वीडियो संदेश जारी कर यह धमकी दी है.
पाकिस्तान के गैंगस्टर द्वारा अभिनेता को धमकी देने का आरोप
इस वीडियो संदेश में कहा गया है कि हाल ही में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक राजनीतिक भाषण में एक निर्दिष्ट समुदाय के खिलाफ कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है. इसीलिए उक्त गैंगस्टर की तरफ से इसे लेकर बदला लेने की धमकी दी गई है.इसके साथ वीडियो संदेश में अभिनेता मिथुन से इन शब्दों के प्रयोग के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा गया है. इसके लिए धमकी देनेवाले गैंगस्टर की तरफ से समय सीमा भी तय कर दी गई है.
10-12 दिन के भीतर माफी नहीं मांगने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी
इसमें कहा गया है कि अगर मिथुन चक्रवर्ती ने अगले 10-12 दिनों में अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो उनकी प्राण हानि की भी संभावना है. हालांकि इसे लेकर अभिनेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. सूत्र बताते हैं कि इसे लेकर अभिनेता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं.गौरतलब है कि इसके पहले बॉलीवूड अभिनेता सलमान खान के बाद शाहरुख खान को विभिन्न गैंगस्टर से अन्य मामलों में धमकी मिल चुकी है. दोनों ही मामले की पुलिस जांच कर रही है. अब दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी एक गैंगस्टर से धमकी मिली.