इएसआइ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजूमदार गुरुवार सुबह बैंडेल इएसआइ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 25, 2025 1:51 AM
an image

हुगली. चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजूमदार गुरुवार सुबह बैंडेल इएसआइ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्हें अस्पताल में सेवाओं की असंतोषजनक गुणवत्ता, खाने की खराब गुणवत्ता और नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें मिली थीं. निरीक्षण के दौरान विधायक ने सबसे पहले अस्पताल की सामान्य व्यवस्था का जायजा लिया. मरीजों को दिए जा रहे भोजन को खुद चखकर उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता बिल्कुल भी खराब नहीं है. इसके बाद वह सीधे अस्पताल अधीक्षक (सुपर) के कक्ष में पहुंचे. विधायक ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कई गैरकानूनी नियुक्तियां हुई हैं, जहां योग्यता के बजाय सिफारिश के आधार पर लोगों को नौकरी दी गयी है. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक ने उनके इस आरोप को तत्काल खारिज कर दिया. उन्होंने विधायक से साफ-साफ कहा कि जो नियुक्तियां हुई हैं, वे पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गयी हैं. सुपर की यह बात सुनकर विधायक असित मजूमदार एकदम चुप हो गए. इसके बाद एक तृणमूल कार्यकर्ता और अस्पताल अधीक्षक के बीच तीखी बहस छिड़ गयी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version