कल्याणी. बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मोलंडी में मृत नाबालिग के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतका तमन्ना खातून की मां और पिता से मुलाकात की. तमन्ना खातून की मां हुमायूं कबीर से बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं. बाद में विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि इस घटना के बारे में जानने के बाद वह मानसिक रूप से टूट गये हैं. मानसिक पीड़ा के कारण वह उनसे मिलने आये थे. मृतका की मां ने भी उस दिन की घटना को याद किया. तमन्ना की मां ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत की कि चुनाव जीतने के कारण ही माकपा समर्थित परिवारों पर हमले किये जा रहे हैं. उन्होंने पूर्व आइपीएस और वर्तमान विधायक हुमायूं कबीर से पुलिस की भूमिका के बारे में भी कई शिकायतें कीं. फिर जब विधायक हुमायूं कबीर एक लिफाफे में कुछ आर्थिक मदद देने लगे, तो मृतका की मां ने कहा कि वह आर्थिक मदद नहीं लेंगी. थोड़ी देर बात करने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह नन्हीं तमन्ना की कब्र के पास दो पौधे लगायेंगे. पता चला है कि वह इसी उद्देश्य से तमन्ना की कब्र पर भी गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें