सबसे अधिक उपस्थिति वाले विधायक होंगे सम्मानित

विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सदन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची थीं. इस दिन उन्होंने सदन को संबोधित किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:22 AM
an image

कोलकाता. विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सदन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची थीं. इस दिन उन्होंने सदन को संबोधित किया. इस दौरान विधायकों से समय पर सदन में आने की अपील की. उन्होंने सभी विधायकों से विधानसभा के हर सत्र में उपस्थित रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने स्पीकर विमान बनर्जी से अपील करते हुए कहा कि सदन में सबसे अधिक उपस्थित रहनेवाले विधायकों को सम्मानित किया जाये. इससे दूसरे विधायकों में सदन में आने को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. दूसरे विधायक भी प्रभावित होंगे और सदन में सदस्यों की संख्या बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने सदन को यह भी बताया कि विधानसभा में विपक्षी विधायकों को सबसे अधिक बोलने का अवसर प्रदान किया जाता है. चर्चा सत्र में विपक्षी विधायकों को 55 फीसदी टाइम दिया जाता है. इसके साथ उन्होंने विधायकों को रथ यात्रा व मोहर्रम की शुभकामनाएं दी. विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए स्पीकर विमान बनर्जी ने तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष से अपील की. स्पीकर ने कहा कि कई विधायक ऐसे है जो निर्मल घोष के कक्ष में बैठे रहते हैं और सदन में देर से प्रवेश करते हैं.

इस पर श्री घोष को ध्यान देना चाहिए. स्पीकर ने कहा कि सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होती है, पर आरंभ में विधायकों की उपस्थिति बहुत कम रहती है. हालांकि बाद में धीरे-धीरे विधायक सदन में प्रवेश करते हैं. उन्होंने विधायकों से समय पर सदन में प्रवेश करने को कहा, ताकि विधानसभा का कार्यवाही सुचारू ढंग से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version