बड़ाबाजार : मोबाइल छिनतई कर भागने वाला गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद तौफीक (20) है.

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:26 AM
an image

कोलकाता. लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने बड़ाबाजार में विभिन्न लोगों के हाथों से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद तौफीक (20) है. वह गार्डेनरीच थानाक्षेत्र में स्थित बिचाली घाट का निवासी है. उसे बड़ाबाजार के एमजी रोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि उसके पास से जो मोबाइल जब्त किया गया है, वह मोबाइल फोन उसने कस्बा इलाके में एक व्यक्ति से गत 27 मई को छीना था. इस जानकारी के बाद मामले की जांच कर पीड़ित व्यक्ति को थाने में बुलाकर उसकी मोबाइल फोन को लौटा दिया गया. इधर, आरोपी ने और कहां-कहां छिनताई की वारदात को अंजाम दिया था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version