हुगली. एक जनसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. बनर्जी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार आतंकवादी पैदल आये, गोलियां बरसाईं और भाग निकले. हमारे सुरक्षाबल कहां थे? उन्होंने प्रधानमंत्री की क्षमता पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या भारत ने कभी इतना अक्षम प्रधानमंत्री देखा है. उन्होंने इस निर्मम घटना की जिम्मेदारी तय करने की मांग की. सांसद ने सरकार की संघर्षविराम की घोषणा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 45 दिन बीत जाने के बावजूद क्या युद्ध खत्म हो गया है, और घर में घुसकर मारेंगे वाले बयान पर जवाब मांगा कि यह हमला क्यों हुआ. बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर विदेशी मंचों पर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया, खासकर जब डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्षविराम का श्रेय खुद को दिया था. अमित शाह के ‘अंग्रेजी से शर्म’ वाले बयान पर भी कल्याण बनर्जी ने पलटवार किया. उन्होंने पूछा कि आपने अपने बेटे जय शाह को हिंदी माध्यम में क्यों नहीं पढ़ाया? आपके पोते किस माध्यम में पढ़ते हैं? उन्होंने सभी भाषाओं का सम्मान करने की बात कही. कल्याण ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव आते ही ‘युद्ध-युद्ध’ का नाटक करती है, ताकि लोगों की सहानुभूति हासिल की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें