आइटी संस्थान की एक महिला कर्मी से छेड़खानी

आईटी संस्थान में काम करने वाली एक महिला से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:13 AM
an image

कोलकाता. विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक के एफडी ब्लॉक इलाके में एक आईटी संस्थान में काम करने वाली एक महिला से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राजा मंडल है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी फूल व्यवसायी है. वह लेकटाउन का रहनेवाला है. गुरुवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला जब कम कर आपने अपने ऑफिस से घर लौट रही थी, तो इसी दौरान रास्ते में एफडी ब्लॉक में एक सुनसान इलाके में बाइक से पीछे से आते हुए आरोपी ने महिला से छेड़खानी की. उसके शोर मचाने पर आरोपी बाइक समेत फरार हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version