कूचबिहार के उत्तम कुमार ब्रजबासी और अलीपुरद्वार की अंजलि शील के बाद अब कूचबिहार के तूफानगंज की मोमिना बीबी को भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का नोटिस मिला है. पुलिस ने बुधवार को उन्हें यह नोटिस सौंपा, जिसमें उन्हें अगले महीने अपने दस्तावेजों के साथ असम के धुबरी में पेश होने का आदेश दिया गया है. 58 वर्षीय मोमिना बीबी नोटिस मिलने के बाद से काफी डरी हुई हैं.
By BIJAY KUMAR | July 31, 2025 11:11 PM
कोलकाता.
कूचबिहार के उत्तम कुमार ब्रजबासी और अलीपुरद्वार की अंजलि शील के बाद अब कूचबिहार के तूफानगंज की मोमिना बीबी को भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का नोटिस मिला है. पुलिस ने बुधवार को उन्हें यह नोटिस सौंपा, जिसमें उन्हें अगले महीने अपने दस्तावेजों के साथ असम के धुबरी में पेश होने का आदेश दिया गया है. 58 वर्षीय मोमिना बीबी नोटिस मिलने के बाद से काफी डरी हुई हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से कूचबिहार में ही वोट डालती रही हैं और उनके सभी पहचान दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और वोटर कार्ड, कूचबिहार के ही हैं. उन्होंने असम में कभी वोट नहीं डाला. इसके बावजूद असम फॉरेन ट्रिब्यूनल द्वारा उन्हें नोटिस भेजे जाने को लेकर वह असमंजस में हैं कि ऐसा क्यों हुआ और उन्हें तीन बार नोटिस क्यों भेजा गया. मोमिना बीबी का जन्म असम में हुआ था और वहीं उन्होंने शादी भी की. लेकिन पिछले लंबे समय से वह कूचबिहार के तूफानगंज की निवासी हैं. उनके पति ने यहां जमीन खरीदकर एक घर बनवाया था. जहां वह अब अपने दो बेटों और बहुओं के साथ रहती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 18 साल पहले असम में हुई थी, लेकिन एक साल बाद ही उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है