प्रतिनिधि, कल्याणी.
विभिन्न बैंकों से रकम निकालने वाले लोगों के पैसे चुराने के आरोप में पुलिस ने जलपाईगुड़ी से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम संजय गोआला (52) है. पीड़ितों ने बताया कि वे बैंक से पैसे निकालकर जब घर आते थे तो पाते थे कि उनके पैसे चोरी हो गये हं. कई पुलिस थानों में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. कई लोग पैसे निकालने के लिए बैंक जाने से डरते थे. नदिया जिले के राणाघाट पुलिस जिले ने जांच के बाद जलपाईगुड़ी के राजगंज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि वह व्यक्ति विभिन्न बैंकों के सामने निगरानी करता था. कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष बैंक से पैसे निकालकर जब वहां से जाते थे तो वह रास्ते में उनके पैसे चुरा लेता था. राणाघाट पुलिस जिले के शांतिपुर, चाकदाह ,राणाघाट के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं हुईं थीं. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों और गुप्त सूत्रों से जांच के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला. रविवार रात शांतिपुर थाने की पुलिस टीम ने जलपाईगुड़ी के राजगंज से संजय गोआला को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है