राज्य में माॅनसून ने समय से पहले दी दस्तक

गुरुवार को समय से पहले ही राज्य में माॅनसून प्रवेश कर गया. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के साथ माॅनसून ने उत्तर बंगाल में दस्तक दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 30, 2025 1:49 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

गुरुवार को समय से पहले ही राज्य में माॅनसून प्रवेश कर गया. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के साथ माॅनसून ने उत्तर बंगाल में दस्तक दी. अब दक्षिण बंगाल में आने का इंतजार है. अमूमन आठ जून को राज्य में मॉनसून आता है. पिछले वर्ष 31 मई को माॅनसून ने यहां प्रवेश किया था. हालांकि वर्ष 2020 से 2023 तक जून महीने में ही माॅनसून का आगमन हुआ था. 2020 व 2023 में 12 जून को माॅनसून राज्य में पहुंचा था. इससे पहले, वर्ष 2000 में माॅनसून 29 मई को राज्य में पहुंचा था. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल में आने के बाद पहले चार दिन यह अपना रौद्र रूप दिखायेगा. उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी व कूचबिहार जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अक्सर चक्रवात का रूप लेता है, लेकिन इस बार माॅनसून के कारण यह चक्रवात का रूप नहीं ले सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version