जलभराव से निबटने को नगर निगम ने की त्वरित कार्रवाई
महानगर में सामान्य से अधिक बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कोलकाता नगर निगम के सीवरेज विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने इस स्थिति पर खेद व्यक्त किया.
By BIJAY KUMAR | July 8, 2025 11:23 PM
कोलकाता.
महानगर में सामान्य से अधिक बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कोलकाता नगर निगम के सीवरेज विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने इस स्थिति पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी और ज्वार के कारण लॉक गेट नहीं खोले जा सके, जिससे समस्या और बढ़ गयी. सिंह ने वार्ड नंबर 57 स्थित पामर बाजार के स्टॉर्म वाटर फ्लो पंपिंग स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ सीवरेज विभाग के डीजी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने मुख्य रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों और निकासी व्यवस्था पर चर्चा की. यह पंपिंग स्टेशन उत्तर और मध्य कोलकाता के बड़े हिस्से से पानी निकालने का काम करता है. यहां के कुल चार पंपों में से तीन चालू हैं, जबकि एक मरम्मत के लिए बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है