नौकरी का झांसा देकर युवतियों से पॉर्नोग्राफी करा रहे थे मां-बेटा

हावड़ा के डोमजूर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सोदपुर की एक युवती को कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में नया खुलासा हुआ है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 9, 2025 1:20 AM
feature

घटना के बाद से आरोपी मां और बेटा फरार, गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी

संवाददाता, बैरकपुर

हावड़ा के डोमजूर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सोदपुर की एक युवती को कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि फरार आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन युवतियों को काम का लालच देकर उनसे पॉर्नोग्राफी का धंधा चला रहे थे और उनके अश्लील वीडियो बनाते थे. पीड़िता को पांच महीने तक घर में बंधक बनाकर अत्याचार किया गया था, जिसके बाद वह किसी तरह भाग निकली और खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस अब मां-बेटे की तलाश कर रही है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान: इस जघन्य घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आरोपी श्वेता खान और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आयोग ने स्थानीय पुलिस थाने को भी सूचित कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई में सहयोग करने को कहा है.

आर्यन की बहन की आत्महत्या का भी आरोप : नजीरगंज के व्यवसायी मासूद आलम खान ने एक गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आर्यन की बहन इशिका ने अपनी मां और बड़े भाई के गलत कामों के बारे में जानने के बाद आत्महत्या कर ली थी. मासूद के अनुसार, इशिका उनकी बेटी के साथ पढ़ती थी और उसकी मां व भाई उसे गलत रास्ते पर चलने के लिए मजबूर कर रहे थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. मासूद ने यह भी आरोप लगाया कि इशिका की आत्महत्या के बाद श्वेता खान ने उनसे करोड़ों रुपये की मांग की थी और पैसे न देने पर उनके बेटे को फंसाने की धमकी दी थी, जैसा कि बाद में अस्त्र और बम मिलने के एक मामले में हुआ भी था, जिसमें श्वेता को गिरफ्तार किया गया था.

पीड़िता पर बर्बर अत्याचार

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि डोमजूर निवासी आर्यन ने उसे इवेंट मैनेजमेंट में काम का झांसा देकर डोमजूर बुलाया था, लेकिन उसे बार में काम करने और कथित तौर पर गंदे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. जब युवती ने इनकार किया, तो उसे एक कमरे में बंद कर शारीरिक और मानसिक यातना दी गयी. पीड़िता का आरोप है कि उसे सिगरेट से कई जगह जलाया गया, उसके बाल काट दिये गये और रॉड से उसके हाथ-पैर व कमर पर भी वार किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version