दक्षिणेश्वर निवासी एक परिचित के घर से बच्चा बरामद, मां हिरासत में
संवाददाता, हावड़ा.
दासनगर थाना क्षेत्र के बालटिकुड़ी इलाके में मां की गोद से आठ साल के बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज घटना में नया मोड़ आया है. पुलिस ने बच्चे को दक्षिणेश्वर में एक परिचित के घर से सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में बच्चे की मां संगीता सिंह (36) को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, यह वास्तव में अपहरण नहीं था, बल्कि खुद संगीता ने ही अपहरण की साजिश रची थी.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को डोमजूर के गोकुल कॉम्प्लेक्स निवासी संगीता सिंह अपने दो बच्चों के साथ घर से निकली थी. संगीता पर चोरी का आरोप था और वह इसी मामले में जमानत लेने के लिए हावड़ा कोर्ट आ रही थी. इसी दौरान उसने दासनगर के बालटिकुड़ी इलाके में अपने आठ साल के बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में साफ दिखा कि एक कार संगीता के सामने आकर रुकती है और वह खुद अपने बच्चे को कार में बैठे व्यक्ति को सौंप देती है. संगीता के बयान में विरोधाभास पाये जाने के बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में संगीता ने आखिरकार कबूल कर लिया कि उसने यह अपहरण की साजिश खुद रची थी. संगीता ने पुलिस को बताया कि उसे चोरी के एक मामले में फंसाया गया था और जिन लोगों ने उसे फंसाया था, उनसे बदला लेने के लिए उसने यह योजना बनायी थी. खबर लिखे जाने तक संगीता सिंह पुलिस हिरासत में है और मामले की आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है