दो साल की बेटी को पार्क में छोड़कर मां ने जान देने की बनायी योजना

दूसरे पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना इस हद तक पहुंच गयी कि एक मां ने पहले पति से दो साल की बेटी को पार्क में छोड़ कर खुदकुशी करने की ठान ली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 24, 2025 1:55 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

दूसरे पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना इस हद तक पहुंच गयी कि एक मां ने पहले पति से दो साल की बेटी को पार्क में छोड़ कर खुदकुशी करने की ठान ली. बच्ची के बैग से ऐसी चिट्ठी मिलने पर पूरा सिलीगुड़ी स्तब्ध है. दरअसल, मंगलवार दोपहर को एक महिला अपनी दो साल की बेटी को सिलीगुड़ी के सूर्य सेन पार्क में छोड़ कर चली गयी. मां ने बेटी को आइसक्रीम लाने की बात कह कर पार्क के एक कोने में बैठा दिया था. घंटों तक बच्ची को अकेली बैठा देखा शाम करीब पांच बजे पार्क के कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की, तो पता चला कि उसकी मां आइसक्रीम लेने गयी है. पूरे पार्क में मां की तलाश करने के बाद पार्क के कर्मचारियों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों को फोन करके मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही निगम से तीन वास्तुविद और एक आईटी सेल के अधिकारी तुरंत पार्क पहुंचे. उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो देखा कि एक महिला दोपहर 2:41 बजे बच्ची के साथ पार्क में दाखिल हुई. उसके हाथ में बैग और कंधे पर एक बैग था. पहले तो दोनों ने पूरे पार्क का एक चक्कर लगाया. फिर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला बच्ची को पार्क के एक कोने में छोड़ कर चली गयी. घटना के बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस ने बच्ची को बरामद कर दार्जिलिंग सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) को इसकी जानकारी दी. घटना के बारे में बुधवार को सिलीगुड़ी के पुलिस उपायुक्त (जोन-1) राकेश सिंह ने कहा कि बच्ची काफी छोटी है. उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. हम उसे कूचबिहार भेज रहे है.

पार्क के आसपास से कुछ फुटेज मिले है.

बच्ची के पास से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें महिला ने ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर यह कदम उठायी है. चिट्ठी में महिला ने बच्ची को नेपाल पुलिस को सौंपने को कहा है. फिलहाल, चिट्ठी में दिये गये दो फोन नंबरों के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही महिला की तलाश शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version