मोटरसाइकिल पेड़ से टकरायी, एक की मौत

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर-रांटुआ मुख्य सड़क पर एक मोटरसाइकिल तेज गति में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 9, 2025 2:06 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर-रांटुआ मुख्य सड़क पर एक मोटरसाइकिल तेज गति में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सुमंतो पाइका (22) और घायल का नाम अमल दोहरी बताया गया है.

दोनों गोपीवल्लभपुर के श्यामसुंदरपुर इलाके के निवासी हैं. दोनों एक मोटरसाइकिल से एक मित्र के घर से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे. मोटरसाइकिल की गति अत्यधिक होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. इस दौरान दोनों छिटक कर जमीन पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों ने बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया जायेगा. चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे की हालत गंभीर होने के कारण उसे झाड़ग्राम मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version