बीएसएफ जवान पूर्णम साव से मिले सांसद कल्याण

श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय शनिवार की शाम रिसड़ा पहुंचे और वहां बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से उनके घर जाकर मुलाकात की.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 25, 2025 1:01 AM
feature

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय शनिवार की शाम रिसड़ा पहुंचे और वहां बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव से उनके घर जाकर मुलाकात की. उनके साथ चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, हुगली जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ सुबीर मुखर्जी व तमाम पार्षद मौजूद थे. उन्होंने पूर्णम से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी पत्नी, माता-पिता तथा पूरे परिवार से मुलाकात की.

इस अवसर पर सांसद कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी बोलें तो वह देशभक्ति मानी जाती है, लेकिन हम कुछ बोलें तो हमें देशविरोधी कहा जाता है. हम यहां कोई क्रेडिट लेने नहीं आये हैं, यह हमारा कर्तव्य है. मेरे लोकसभा क्षेत्र का जवान वतन लौटा है, मेरा धर्म है कि मैं उसके साथ खड़ा रहूं. ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि इस पर बोलने का यह उचित समय नहीं है, समय आने पर सब कुछ स्पष्ट किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि देशहित के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल भारत सरकार के साथ खड़े हैं. विदेश दौरे पर गये विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभिषेक बंद्योपाध्याय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णम साव की वापसी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं फोन कर उनके भाई समान पूर्णम की कुशलता की जानकारी ली और बात की. उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री हमेशा हर दुख की घड़ी में साथ रहती हैं, यही सच्ची मानवता है. चेयरमैन विजय सागर मिश्रा तो घटना के दिन से पूर्णम के परिवार का हर सहयोग किया है. विजय ने अपनी सेवा भावना से अपनी एक अलग पहचान बनायी है.

अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल आगमन को लेकर पूछे गये सवाल पर कल्याण बंद्योपाध्याय ने कहा, वे पहले क्या कहते हैं, यह सुनना होगा. उसके बाद ही उचित जवाब दिया जायेगा. दूसरी तरफ बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के घर आज राज्य विधानसभा में विपक्ष के तीन विधायकों ने दौरा किया. इनमें विमान घोष, अंबिका राय और सुब्रत ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल रहे. तीनों विधायक पूर्णम से मिले, उनका हालचाल जाना और देश सेवा के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने पूर्णम की फोन पर राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से बात भी करायी. शुभेंदु अधिकारी ने उनसे मिलने की इच्छा जताई और कहा कि वे पूर्व सूचना देकर उनके घर आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version