पोस्ता : व्यापारी से 21.31 लाख की ठगी

रायपुर से असम तेल से भरा टैंकर भेजने की कोशिश करते समय कोलकाता के एक व्यापारी को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा. उसके ड्राइवर पर करीब 21 लाख रुपये मूल्य के तेल से भरा टैंकर लेकर गायब होने का आरोप लगा है. व्यवसायी ने टैंकर चालक, मूल मालिक और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मध्य कोलकाता के पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

By BIJAY KUMAR | May 13, 2025 11:16 PM
feature

कोलकाता

. रायपुर से असम तेल से भरा टैंकर भेजने की कोशिश करते समय कोलकाता के एक व्यापारी को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा. उसके ड्राइवर पर करीब 21 लाख रुपये मूल्य के तेल से भरा टैंकर लेकर गायब होने का आरोप लगा है. व्यवसायी ने टैंकर चालक, मूल मालिक और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मध्य कोलकाता के पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

पीड़ित का आरोप है कि तेल टैंकर के चालक मोहम्मद शरीफ से कोलकाता के पीड़ित व्यापारी ने फोन पर संपर्क किया. 21 मार्च को शरीफ ने बताया कि रायपुर में टैंकर में 34,000 किलो तेल लोड किया गया है. वह उक्त टैंकर को रायपुर से असम के लिए लेकर रवाना हो रहा है.

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसने स्वयं उन सड़कों पर स्थित टोल प्लाजा से संपर्क किया, जहां से होकर टैंकर रायपुर से असम गया था. आखिरी बार टैंकर को असम से 177 किलोमीटर दूर असम के गलिया टोल गेट पर देखा गया था, लेकिन तब से इसका पता नहीं चला है. व्यवसायी ने पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चालक टैंकर लेकर भाग गया है. उसने टैंकर का तेल अवैध रूप से बेचा दिया है. व्यापारी का यहां तक आरोप है कि इसमें टैंकर मालिक और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की भी मिलीभगत दिख रही है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version