बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के जगद्दल थाना अंतर्गत भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 के श्यामनगर क्षेत्र के पीरतला रोड इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या करने की घटना हुई है.

By SANDIP TIWARI | June 24, 2025 11:15 PM
an image

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जगद्दल थाना अंतर्गत भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 के श्यामनगर क्षेत्र के पीरतला रोड इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या करने की घटना हुई है. पड़ोस के एक व्यक्ति पर घर में अकेला पाकर बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका की पहचान प्रतिमा बेरा (62) के रूप में हुई है. आरोपी का नाम बिप्लव सरकार बताया गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना जगद्दल थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी बिप्लव सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रतिमा देवी घर में अकेले ही रहती थीं. उनकी तीन बेटियां कहीं और रहती हैं. एक बेटी सुबह और दूसरी शाम को अपनी मां को भोजन देने आती थीं. मंगलवार सुबह एक बेटी ने अपनी मां को फोन किया तो फोन नहीं लग रहा था. बेटी ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे तो देखा कि दरवाज़ा खुला हुआ था. वृद्ध महिला का शव फर्श पर पड़ा था. मृतक के भतीजे राज आचार्य ने कहा कि बिप्लव गलत इरादे से चाची के घर में घुसा था. पड़ोसी की एक महिला ने घर में घुसते हुए देखा था. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी बिप्लब सरकार को रंगे हाथों पकड़ कर उसकी पिटाई भी की. हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान एक वीडिया बनाया गया, जिसमें आरोपी ने बताया कि प्रतिमा देवी उसके घर से फूल चुराती थीं. पूछने पर वह गाली देने लगीं. फिर उसे धक्का दिया और वह गिर गयीं. जब उसने फिर गाली दी, तो उसे थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. खबर मिलते ही स्थानीय तृणमूल पार्षद सुकेश विश्वास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. महिला के गले की चेन टूट कर जमीन पर पड़ी थी. हाथों से चूड़ी निकालने का प्रयास भी किया गया था. उसके माथे, गर्दन और हाथों पर चोट के निशान थे. इससे स्पष्ट है कि महिला ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया था. घर की अलमारी भी खुली हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिप्लव सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच घर में घुसा था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version