बंगाल के प्रवासी मजदूर की हत्या, शव को टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर फेंका

एक प्रवासी मज़दूर की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे बोरे में भरकर पानी में फेंक देने की घटना हुई है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:01 AM
an image

मृतक की पत्नी व प्रेमी को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

संवाददाता, बादुरिया.

एक प्रवासी मज़दूर की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे बोरे में भरकर पानी में फेंक देने की घटना हुई है. मृतक का नाम अबू बकर मंडल (33) बताया गया है. घटना महाराष्ट्र के भासी थाना क्षेत्र के वासीगांव इलाके में हुई. अबू बकर मंडल का घर उत्तर 24 परगना के बदुरिया थाना क्षेत्र के रुद्रपुर में है. जानकारी के मुताबिक वह कई वर्षों से महाराष्ट्र में मज़दूरी का काम कर रहा था. वह मुख्य रूप से राजमिस्त्री का काम करता था. वह अपनी पत्नी के साथ वहीं रहता था. उसके परिवार को पिछले रविवार (20 जुलाई) की शाम से अबू बकर मंडल का कोई पता नहीं चल पा रहा था. उसका मोबाइल फ़ोन भी बंद आ रहा था. काफी तलाश करने के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो उसके परिवार ने स्थानीय भासी थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद भासी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. पिछले मंगलवार को पुलिस को उसके घर से काफी दूर एक तालाब में बोरे में लिपटा उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. पुलिस ने जब शव उसके परिवार को दिखाया, तो उसके परिवार ने शव की पहचान की.

पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गुरुवार की रात महाराष्ट्र से रुद्रपुर, बदुरिया स्थित उसके घर लाया गया. शव के यहां पहुंचते ही इलाके में मातम छा गया. परिजनों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है. परिजनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी एक मार्मिक अपील की है कि प्रवासी मज़दूरों पर इस तरह के अत्याचार और यहां तक कि हत्याएं क्यों हो रही हैं. गुरुवार रात ही शव को दफना दिया गया. मृतक की मां हमीदा बीबी ने कहा, “दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. उन्होंने मेरे बेटे को क्यों मारा? मुझे न्याय चाहिए. ” अबू बकर का रिश्तेदार शाहनूर गाज़ी ने कहा, “मैं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रवासी मज़दूरों पर हो रहे इस तरह के अत्याचारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील करता हूं और यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो. दूसरी ओर पारिवारिक सूत्रों का दावा है कि महाराष्ट्र में एक अन्य प्रवासी मज़दूर की नजर अबू बकर की पत्नी पर थी. यह महसूस होने पर अबू बकर ने इसका विरोध किया था. इसके बाद ही हत्या को अंजाम दिया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक की पत्नी इस समय महाराष्ट्र में है. जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version