विधानसभा के मॉनसून सत्र में मुर्शिदाबाद हिंसा उठायेगी भाजपा

सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

By SANDIP TIWARI | June 6, 2025 8:37 PM
feature

सत्र के हंगामेदार रहने के आसार कोलकाता. विधानसभा का मॉनसून सत्र नौ जून से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की तैयारी कर रही है, जिसके चलते सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. भाजपा का आरोप है कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध के नाम पर मुर्शिदाबाद, मालदा और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले किये गये थे. पार्टी का यह भी दावा है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अब प्रदेश भाजपा इन घटनाओं पर विधानसभा में विस्तृत चर्चा की मांग करेगी. भाजपा सूत्रों के अनुसार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूरे विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की गतिविधियों के लिए एक रोस्टर तैयार किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है. विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता. जो जनप्रतिनिधि चुनकर आये हैं, उनकी आवाज दबा दी जाती है और सरकार की ओर से झूठे आंकड़े पेश किये जाते हैं. इस बार मुर्शिदाबाद हिंसा सहित अन्य मामलों पर सरकार को जवाब देना होगा. भाजपा विधायक इन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version