कोलकाता. बेरोजगार योग्य शिक्षाकर्मियों ने अब नबान्न अभियान का आह्वान किया है. उन्होंने अपनी नौकरी वापस पाने की मांग को लेकर नबान्न अभियान का आह्वान किया है. उनका अभियान योग्य शिक्षाकर्मियों की सूची प्रकाशित करने की भी मांग कर रहा है. बेरोजगार ग्रुप सी और ग्रुप डी कर्मियों ने अब नबान्न अभियान का आह्वान किया है. उनका दावा है कि वे भयानक आर्थिक संकट में हैं. कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों का एक वर्ग भ्रष्टाचार के कारण अपनी नौकरी खो चुका है. हालांकि, उनमें से कई का दावा है कि उन्होंने पारदर्शी तरीके से परीक्षा पास करके अपनी नौकरी पायी थी. इसके बाद भी उनकी नौकरी चली गयी. ग्रुप सी और ग्रुप डी अधिकार मंच के योग्य शिक्षाकर्मी विकास भवन में एसएससी चेयरमैन से मिलने पहुंचे, लेकिन अंत में उन्हें कोई दिशा नहीं मिली. ऐसे में आंदोलनकारियों ने कहा कि चर्चा पहले की तरह विफल रही है. योग्य और अपात्र की सूची अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. हमने अगले गुरुवार यानि कि तीन जुलाई को शांतिपूर्ण नबान्न अभियान का आह्वान किया है. भ्रष्टाचार के कारण पूरा पैनल रद्द कर दिया गया है. शिक्षकों की नौकरी चली गयी है. शिक्षाकर्मियों की नौकरी चले जाने से उनके सामने गंभीर संकट आ गया है. शिक्षाकर्मी इस बात को लेकर असमंजस हैं कि आनेवाले दिनों में उन्हें नौकरी वापस मिलेगी या नहीं. इस बार बेरोजगार शिक्षाकर्मियों ने नबान्न अभियान का आह्वान किया है, हालांकि, उन्होंने कहा है कि वे शांतिपूर्वक इस नबान्न अभियान में शामिल होंगे और सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें