सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25,753 शिक्षकों व गैरशिक्षकों की नौकरियों को रद्द करने के फैसले के बाद बेरोजगार लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से कई बेरोजगार शिक्षकों ने अगले सोमवार यानी 21 अप्रैल को नबान्न अभियान की घोषणा की थी. अभियान में शामिल होने के लिए उन्होंने आरजी कर कांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया था, लेकिन बेरोजगार शिक्षकों ने फिलहाल नबान्न अभियान स्थगित कर दिया है.
By BIJAY KUMAR | April 19, 2025 11:22 PM
कोलकाता.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25,753 शिक्षकों व गैरशिक्षकों की नौकरियों को रद्द करने के फैसले के बाद बेरोजगार लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से कई बेरोजगार शिक्षकों ने अगले सोमवार यानी 21 अप्रैल को नबान्न अभियान की घोषणा की थी. अभियान में शामिल होने के लिए उन्होंने आरजी कर कांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया था, लेकिन बेरोजगार शिक्षकों ने फिलहाल नबान्न अभियान स्थगित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है