दक्षिण 24 परगना के महेशतला में बुधवार दोपहर को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के दौरान इसकी आंच कोलकाता पुलिस के दायरे में पड़ने वाले नादियाल इलाके में भी देखी गई. हमलावरों ने नादियाल इलाके में भी कई दुकानों और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ किया. जिससे डीसी पोर्ट समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. सभी को अस्पताल में ले जाने पर डीसी पोर्ट के सिर पर तीन टांके पड़े हैं.
बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती हुई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है