बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल की मदद के आरोप में नैहाटी का युवक गिरफ्तार

बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल (28) की मदद के आरोप में कोलकाता पुलिस ने उत्तर 24 परगना के नैहाटी से एक युवक को गिरफ्तार किया है

By SUBODH KUMAR SINGH | August 6, 2025 1:11 AM
an image

कोलकाता पुलिस को फर्जी दस्तावेज गिरोह के पीछे संगठित नेटवर्क की आशंका

संवाददाता, कोलकाता.

भारत में अवैध रूप से स्थायी रूप से बसने की कोशिश में गिरफ्तार की गयी बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल (28) की मदद के आरोप में कोलकाता पुलिस ने उत्तर 24 परगना के नैहाटी से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सौमिक दत्ता (36) के रूप में हुई है. वह नैहाटी थाना क्षेत्र के अटल बिहारी सरकार रोड का निवासी है.

पुलिस का आरोप है कि सौमिक ने शांता पाल को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने में मदद की थी. खुफिया शाखा को शक है कि वह दस्तावेज जालसाजी के एक बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकता है. पूछताछ के आधार पर पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो विदेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से बसाने के लिए फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी और अन्य दस्तावेज तैयार करता है. जांच में सामने आया है कि शांता पाल बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भारत आयी थी और यहां आकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोलकाता में रहने लगी थी. बाद में खुफिया शाखा की जानकारी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. शांता पाल कभी बांग्लादेश की विमान सेवा में कार्यरत थी और उससे पहले एक चर्चित मॉडल रह चुकी है. उसने कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं, जिनमें 2016 का ‘इंडो-बांग्ला ब्यूटी प्रेजेंट’ और 2019 में ‘मिस एशिया ग्लोबल’ में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व शामिल है.

वह तमिल, बांग्ला और ओड़िया फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है. 2021 में ‘मिस यूनिवर्स बांग्लादेश’ प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद उसने आयोजन को लेकर गंभीर आरोप लगाये थे, जिसके बाद वह विवादों में आ गयी थी और विमान सेवा की नौकरी छोड़ दी थी. फिलहाल पुलिस शांता पाल के वित्तीय लेन-देन, बैंक खातों और भारत में अर्जित संपत्तियों की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version