बशीरहाट. तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को नानूर दिवस के रूप में मनाया, जिसमें बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत सुचपुर में 27 जुलाई 2000 को हुई नृशंस गोलीबारी में मारे गये 11 खेतिहर मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गयी. यह घटना तत्कालीन वाममोर्चा सरकार के दौरान हुई थी. इन शहीदों को याद करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने एक रैली निकाली. इस अवसर पर संदेशखली के विधायक सुकुमार महतो, संदेशखाली दो नंबर प्रखंड के अध्यक्ष दिलीप मल्लिक, अग्रघाटी क्षेत्र के अध्यक्ष शफीकुल मोल्लाह सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता और समर्थकों ने हिस्सा लिया. लगभग पांच किलोमीटर लंबी यह रैली सारबेरिया बाजार से नतून बाजार तक निकाली गयी, जिसके माध्यम से नानूर के शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें