हावड़ा कोर्ट परिसर में मुख्य न्यायाधीश ने किया सात मंजिला नये भवन का उद्घाटन
हावड़ा. कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने शुक्रवार को हावड़ा कोर्ट परिसर में बने सात मंजिला नये भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर कानून मंत्री मलय घटक, हाईकोर्ट की न्यायाधीश शंपा दत्ता पाल, रवि किशन कपूर, जिला जज अभिजीत सोम सहित अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक व्यवस्था में मध्यस्थता को और अधिक महत्व देने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता कार्यक्रम शुरू किया गया है, जहां जिला जज और बार एसोसिएशन की मदद से लोक अदालत के माध्यम से कई पुराने विवादों का समाधान किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान कहा जाता है और यह एक जुलाई से 30 सितंबर तक 90 दिनों के लिए चलेगा. इसके माध्यम से संपत्ति विवाद, भाइयों के बीच विवाद, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, दुर्घटना के बाद मिलने वाले मुआवजे जैसे कई छोटे मुद्दों पर मामलों का समाधान किया जा सकेगा. वर्तमान में सरकार पूरे देश में मध्यस्थता को महत्व दे रही है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों के अलावा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण इसमें मदद कर रहे हैं.
मुख्य न्यायाधीश ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कानून मंत्री मलय घटक और लोक निर्माण विभाग के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को नये भवन का काम पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है