संपत्ति के लालच में घटना को दिया था अंजाम !
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के चापड़ा में एक सप्ताह पहले अर्धनग्न अवस्था में मृत मिलीं आइसीडीएस कर्मी मंजुला दास की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके भतीजे रजत दास को गिरफ्तार कर लिया है. 55 वर्षीय मंजुला दास निःसंतान थीं और उनके नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति थी. पुलिस के अनुसार, इसी संपत्ति के लालच में उनकी हत्या की गयी.
एक सप्ताह पहले शुक्रवार सुबह चापड़ा थाना क्षेत्र के दाइरबाजार ढाकापाड़ा इलाके में मंजुला दास का शव उनके घर से बरामद किया गया था. शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके पास खून के धब्बे थे. घर के फर्श पर भी खून के निशान पाये गये. मौके से रॉड और शराब की बोतलें भी जब्त की गयीं थीं. पुलिस ने शुरुआती जांच में माना था कि सिर पर रॉड से वार कर हत्या की गयी है.
सख्ती से हुई पूछताछ, तो कबूला जुर्म
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंजुला दास के पास कई करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जिसे लेकर उनका भतीजा रजत दास लगातार उन पर दबाव बना रहा था. वह जमीन की बिक्री को लेकर उन्हें अक्सर धमकाता था. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली. पूछताछ में आरोपी रजत दास ने अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसने ही अपनी बुआ की हत्या की है. शुक्रवार को पुलिस ने रजत दास को कृष्णानगर कोर्ट में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है