मकान के विवाद में भतीजे की हत्या, चाचा समेत दो गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के बजबज थाना क्षेत्र के जमालपुर में रविवार सुबह घर बनाने को लेकर हुए विवाद में चाचा और उसके बेटे ने मिलकर भतीजे की बेरहमी से पिटाई कर दी.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 4, 2025 12:51 AM
an image

घटना के बाद से इलाके में पसरा है मातम

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के बजबज थाना क्षेत्र के जमालपुर में रविवार सुबह घर बनाने को लेकर हुए विवाद में चाचा और उसके बेटे ने मिलकर भतीजे की बेरहमी से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवाशीष खां (36) के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.

पुलिस ने आरोपित चाचा मानिक खां और उसके बेटे आशीष खां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में मानिक की पत्नी कानन खां पर भी हत्या में साथ देने का आरोप लगा है. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, देवाशीष और उसका चाचा पहले एक ही मकान में रहते थे. जगह की तंगी को देखते हुए देवाशीष ने ””बांग्ला आवास योजना”” के तहत अलग घर बनाने के लिए आवेदन किया था, जो मंजूर हो गया. नया मकान चाचा के घर से सटी जमीन पर बन रहा था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद शुरू हो गया था. शनिवार को मकान की छत की ढलाई का काम हो रहा था. आरोप है कि ढलाई के कारण छत की कार्निस चाचा के हिस्से तक पहुंच गयी, जिससे विवाद और बढ़ गया. रविवार सुबह जब देवाशीष छत पर पानी दे रहा था, तभी पीछे से चाचा मानिक और उसका बेटा आशीष लोहे की छड़ लेकर आ धमके और उस पर हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल देवाशीष को स्थानीय लोगों की मदद से बजबज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बजबज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version