कल्याणी. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद नीदरलैंड का एक युवक अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय कर नदिया जिले के तेहट्ट पहुंचा. हालांकि, उसकी यह मुलाकात अधूरी रह गयी, क्योंकि उसकी प्रेमिका नाबालिग निकली और पुलिस ने उसे वापस भेज दिया. हेनरिक्स नाम का यह डच युवक सोमवार सुबह नदिया जिले के मायापुर पहुंचा. वहां से बस लेकर वह सीधे तेहट्ट आया. दोपहर करीब 11:30 बजे स्थानीय लोगों ने उसे काले टी-शर्ट और पैंट में एक बैग लिए सड़क पर खड़ा देखा. लगभग एक घंटे तक वहीं खड़े रहने से लोगों की उत्सुकता बढ़ी. इसी दौरान सामने के एक स्कूल के छात्र ने उसे देखा और हाथ हिलाया. कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि स्कूल की एक छात्रा ने भी उसे देखकर हाथ हिलाया. इसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने हेनरिक्स से सीधे पूछा कि वह कौन है और यहां क्या कर रहा है. तब उसने बताया कि वह नीदरलैंड से इंस्टाग्राम पर मिली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है. मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों ने तेहट्ट थाने को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेनरिक्स से बात की और उसके पहचान पत्र व वीजा समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की. जांच में पता चला कि जिस लड़की से वह मिलने आया था, वह नाबालिग है और अभी स्कूल में पढ़ती है.
संबंधित खबर
और खबरें