एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए नयी डिजीयात्रा सेवा शुरू

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एनएससीबीआइ) पर यात्रियों की सुविधा और संपर्क रहित यात्रा अनुभव को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को नयी डिजीयात्रा सुविधा का शुभारंभ किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:48 AM
an image

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एनएससीबीआइ) पर यात्रियों की सुविधा और संपर्क रहित यात्रा अनुभव को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को नयी डिजीयात्रा सुविधा का शुभारंभ किया गया. यह सुविधा विशेष रूप से घरेलू स्थानांतरण यात्रियों के लिए आगमन बैगेज बेल्ट संख्या-1 के निकट स्थापित की गयी है. इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के निदेशक डॉ पीआर बेउरिया, वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख हितधारक मौजूद रहे. डिजीयात्रा सुविधा का उद्देश्य प्रसंस्करण समय को कम करना, सुरक्षा को बेहतर बनाना और यात्रियों को एक सहज, डिजिटल और कागज रहित अनुभव प्रदान करना है.

डिजीयात्रा भारत सरकार की डिजिटल विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की पहल का हिस्सा है. कोलकाता एयरपोर्ट पर यह सुविधा जोड़ कर हवाईअड्डा अपने आधुनिक और यात्री केंद्रित दृष्टिकोण को और मजबूत कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version