न्यूटाउन : जमीन विवाद में भाई को मारा चाकू, हुई मौत

विधाननगर के न्यूटाउन के हतियारा के पश्चिमपाड़ा इलाके में घर के सामने दो चचेरे भाइयों के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू घोंप दिया, अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 29, 2025 2:37 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर के न्यूटाउन के हतियारा के पश्चिमपाड़ा इलाके में घर के सामने दो चचेरे भाइयों के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू घोंप दिया, अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम शेख नफीज अहमद उर्फ बच्चू है. गिरफ्तार आरोपी शफीकुल नूर इस्लाम उर्फ बाबू है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार देर शाम शफीकुल ने बच्चू के घर के सामने जाकर शोरगुल व गाली-गलौज शुरू किया. इस पर बच्चू ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया. इस पर दोनों में विवाद हो गया. आरोप है कि शफीकुल ने अचानक चाकू निकाल कर बच्चू के पेट में घोंप दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख बाईपास के पास स्थित एक निजी अस्पताल में उसे स्थानांतरित किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर इकोपार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है, प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि जमीन विवाद को लेकर ही यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version