न्यूटाउन : 3.1 लाख की धोखाधड़ी में दो जालसाज अरेस्ट

विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में खड़दह इलाके से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 1:23 AM
feature

कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में खड़दह इलाके से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम सनाउल्लाह खान और मोहम्मद अकबर अली खान हैं. पीड़ित न्यूटाउन निवासी प्रतिपजीत ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि निवेश के नाम पर जालसाजों ने उससे ठगी की थी. उन्हें मोटी रिटर्न देने का झांसा देकर विभिन्न समयों में कुल 3.1 लाख रुपये लिए थे. अंत में ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत की. पुलिस ने जांच करते हुए खड़दह थाना के अंतर्गत न्यू कॉलोनी इलाके से दोनों को दबोचा. गिरफ्तार दोनों के पास से अपराध से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version