खागड़ागढ़ विस्फोट मामले में एनआइए ने शिक्षक समेत दो लोगों को किया तलब

बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट की घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मुर्शिदाबाद में रहने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:18 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट की घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने मुर्शिदाबाद में रहने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों को मंगलवार को यहां एनआइए कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है. जिन दो लोगों को एनआइए ने तलब किया है, उनमें से एक का नाम अब्दुल जब्बार है, जो पेशे से शिक्षक हैं. वह साथ ही स्थानीय कांग्रेस नेता भी हैं. अन्य व्यक्ति ई-रिक्शा चालक है, जिसका नाम अजीज शेख है.

मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा में एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक जब्बार ने कहा कि एनआइए ने जिस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है, उसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह एनआइए दफ्तर में हाजिर होंगे. इधर, बेलडांगा के बटतला इलाके के निवासी अजीज ने भी कहा कि उसे पता नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसे कौन से मामले में तलब किया है. गौरतलब है कि दो अक्तूबर, 2014 को दुर्गापूजा के दौरान बर्दवान शहर के पास खागड़ागढ़ में एक घर में विस्फोट हुआ था. घटना में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये. जांच से पता चला कि आतंकवादी घर में बम बना रहे थे. बाद में इस घटना से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का नाम जुड़ा.

पहले मामले की जांच पुलिस कर रही थी. बाद में घटना की जांच एनआइए करने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version