कोलकाता. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव के बाद भी अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सभी सक्रिय हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गयी है. इसी बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सीमा से सटे मुर्शिदाबाद के जालंगी में रहनेवाले दो लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया है. बताया जा रहा है कि जालंगी के साहेबनगर इलाके के निवासी गुलाम किबरिया और खैरामारी इलाके में रहने हबीबुर रहमान को केंद्रीय एजेंसी ने नोटिस देकर उनके कार्यालय में इसी सप्ताह हाजिर होने का निर्देश दिया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह नोटिस क्यों जारी किया है. हबीबुर रहमान का कहना है कि उसे नोटिस दिया गया है, लेकिन किस मामले में इसका पता नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें