बैरकपुर. सोमवार को बैरकपुर-कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बाबनपुर पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गये. एक लॉरी और पिकअप वैन की टक्कर में यह दुर्घटना हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, आम से लदी एक लॉरी कोलकाता से आम खाली कर शांतिपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान, गलत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में लॉरी में सवार आठ लोग और पिकअप वैन का चालक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत मोहनपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बैरकपुर के डॉ बीएन बोस अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. लॉरी चालक सौमेन सरकार ने बताया कि पिकअप वैन गलत साइड से आकर सीधे लॉरी से टकरा गयी, जिससे लॉरी पलट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें