नकली सर्वे दल के महिला समेत नौ सदस्य गिरफ्तार

आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के नकली परिचय पत्र बरामद

By SANDIP TIWARI | May 28, 2025 10:14 PM
feature

आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के नकली परिचय पत्र बरामद

पुलिस ने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया, उनकी निशानदेही पर बाकी हुए गिरफ्तार

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर नकली सर्वे दल के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में कार्तिक माइती (खड़गपुर ग्रामीण के सुलतानपुर का निवासी), रॉनिक मंडल (उत्तर 24 परगना जिले का निवासी), समीर दोलुई (पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी इलाके का निवासी), तहदुल शेख (नदिया जिले का निवासी), सायनी कुंडु (पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार इलाके की निवासी), सोनाली मांडी (पश्चिम मेदिनीपुर जिले के आनंदपुर इलाके की निवासी), स्वर्ण घोष (हुगली जिले के भद्रेश्वर इलाके का निवासी), आसिफ शेख (नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा इलाके का निवासी), शंभुनाथ हालदार (उत्तर 24 परगना जिले का निवासी ) शामिल हैं. उल्लेखीय है कि पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि इलाके में नकली समीक्षा दल के सदस्य घूम रहे हैं. वे लोगों से मिलकर उनकी जानकारी लेते हुए उनके अहम दस्तावेज को कलेक्ट कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. इलाके में अभियान चलाकर पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से विभिन्न कंपनियों के नकली परिचय पत्र भी बरामद किये गये. उनसे मिली जानकारी के बाद गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उनके पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया.

आरोपी जिस होटल में ठहरे थे उस होटल के मालिक का कहना है कि आरोपियों ने खुद को आइपैक टीम का सदस्य बताया था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाणा के गुड़गांव के डीप लेंस रिसर्च कंपनी के नाम पर सर्वे एक्पेस ऐप के जरिये आम लोगों की गुप्त जानकारी और उनके कागजात की जानकारी ले रहे थे. उन्होंने 11 विधानसभा क्षेत्रों में काम करने की भी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version