कोलकाता. पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में कोरोना का एक नया वैरिएंट पाया गया है. राज्य में मगराहाट के ब्लॉक-2 के दो लोगों के शरीर में यह वायरस पाया गया था और पश्चिम बंगाल में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है. इसी बीच, राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि कोरोना के नये वैरिएंट से चिंता की कोई बात नहीं है. हम पूरी परिस्थिति पर नजर रख रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी कोविड को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार हर चीज पर नजर रख रही है.
संबंधित खबर
और खबरें