असम से नहीं भेजा गया एनआरसी का कोई नोटिस

राज्य की राजनीति में उस समय नया तूफान खड़ा हो गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि फलाकाटा शहर की एक बंगाली भाषी महिला को एनआरसी का नोटिस भेजा गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 24, 2025 1:05 AM
an image

अंजलि शील ने सीएम के दावे को किया खारिज

राज्य की राजनीति में उस समय नया तूफान खड़ा हो गया, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि फलाकाटा शहर की एक बंगाली भाषी महिला को एनआरसी का नोटिस भेजा गया है हालांकि, जिस महिला का जिक्र हुआ है, उन्होंने किसी भी तरह के नोटिस मिलने से साफ इनकार कर दिया है. महिला का कहना है कि उसे एनआरसी पर सीएम ममता बनर्जी के दावे की जानकारी मीडिया कर्मियों से मिली. महिला का नाम अंजलि शील बताया जा रहा है. वह एक गृहिणी हैं. अंजलि शील ने बताया कि उन्हें इस बारे में सबसे पहले एक मीडिया कर्मी ने फोन कर जानकारी दी. उनका कहना था, “मैंने कोई नोटिस नहीं पाया है. मुझे तो मीडिया के कॉल से पता चला कि मेरे नाम पर कोई नोटिस जारी हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version