ममता बनर्जी संवैधानिक सिद्धांतों का कर रहीं उल्लंघन : शुभेंदु

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य में ‘दुर्गा आंगन’ के निर्माण की घोषणा को लेकर मंगलवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह कदम सार्वजनिक धन से धर्म को बढ़ावा देकर संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है.

By BIJAY KUMAR | July 22, 2025 11:24 PM
an image

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य में ‘दुर्गा आंगन’ के निर्माण की घोषणा को लेकर मंगलवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह कदम सार्वजनिक धन से धर्म को बढ़ावा देकर संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उक्त परियोजना की वैधता और उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए बनर्जी पर धार्मिक उद्देश्यों के लिए राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. श्री अधिकारी ने कहा, ‘कोई भी धार्मिक स्थल, चाहे वह मंदिर हो, मस्जिद हो, चर्च हो या गुरुद्वारा हो. यह करदाताओं के पैसे से नहीं बनाया जा सकता. संविधान इसकी इजाज़त नहीं देता है.’ विपक्ष के नेता ने कहा, ‘उन्होंने (ममता) न तो संविधान पढ़ा है और न ही वह अपने धर्म को समझती हैं. ऐसे बयान देने से पहले उन्हें खुद को शिक्षित करना चाहिए.’ गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कोलकाता में 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि इस साल अप्रैल में दीघा में जगन्नाथ धाम के उद्घाटन के बाद अब वह ‘दुर्गा आंगन’ नाम से एक भव्य परिसर के निर्माण की योजना बना रही हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी का हाल ही में हिंदू धार्मिक प्रतीकों पर दिया गया ज़ोर एक राजनीतिक चाल है, जिसका उद्देश्य बंगाल में भाजपा के धार्मिक मतदाता आधार में सेंधमारी है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद को बंगाली भाषा और संस्कृति की रक्षक के रूप में प्रस्तुत कर रही हैं, क्योंकि उन्हें राज्य में तृणमूल सरकार के खिलाफ बढ़ते जनविरोध का एहसास हो चुका है.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हजारों स्थानीय दुर्गा पूजा आयोजनों को आर्थिक सहायता दी है और इस पर्व को यूनेस्को की धरोहर मान्यता दिलाने में भी मदद की है. वह हर साल दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन भी करती हैं. क्या ये सब मायने नहीं रखते? भाजपा जगन्नाथ धाम को ‘थीम पार्क’ कहकर मज़ाक उड़ाती है और अब उनके (ममता के) विश्वास पर सवाल उठा रही है. जनता इसका जवाब देगी.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version