किसी राज्य में दो हजार फायर स्टेशन नहीं

विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने खिदिरपुर अग्निकांड से निबटने में राज्य सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए आग की घटनाओं से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए राज्य में फायर स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:52 AM
an image

नेता प्रतिपक्ष ने की राज्य में फायर स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की मांग

आज दमकल मंत्री ने सदन में दिया जवाब

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने खिदिरपुर अग्निकांड से निबटने में राज्य सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए आग की घटनाओं से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए राज्य में फायर स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि राज्य में केवल 130 फायर स्टेशन हैं, जिनमें 350 दमकल गाड़ियां हैं, जबकि कम से कम 2,000 फायर स्टेशनों की जरूरत है.

नेता प्रतिपक्ष के इस दावे को राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के मंत्री सुजीत बोस ने गलत ठहराया है. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि पश्चिम बंगाल ही क्यों देश के किसी राज्य के पास 2000 फायर स्टेशन नहीं है. उन्होंने सदन को बताया कि वर्तमान में राज्य में 166 फायर स्टेशन हैं. वहीं 2011 तक देश में कुल 109 फायर स्टेशन थे. उन्होंने बताया कि 2011 के बाद राज्य सरकार ने कुल 57 फायर स्टेशन तैयार किये हैं. इनमें से 27 का निर्माण पिछले छह वर्षों में हुआ है.

उन्होंने सदन को यह भी बताया कि आने वाले दिनों में और 26 फायर स्टेशन बनाये जायेंगे. दुर्गापूजा से पहले इनका निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके बाद और 40 फायर स्टेशन बनाये जाने की योजना है. दमकल मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि विभाग के पास कुल 609 दमकल वाहन, 7711 विभिन्न तरह के पंप और चार रोबोटिक फायर फाइटर भी है. वित्त वर्ष 2024-25 में 110 करोड़ रुपये विभिन्न तरह के यंत्र, पोषाक खरीदने पर खर्च किया जायेगा. ऐसे में उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के सभी आरोपों को निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version